ममता कुर्सी छोड़े, भाजपा सत्ता में आते ही सरकारी कर्मचारियों को देगी डीए : सुकांत मजूमदार


फाइल फोटो

मायापुर, 08 मार्च . पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री (Chief Minister) ममता बनर्जी ने सोमवार (Monday) को कहा था कि राज्य सरकार (State government) के लिए महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाना संभव नहीं है. यहां तक कि अगर उनका सिर भी काट दिया जाता है तो भी सरकार इससे ज्यादा डीए नहीं बढ़ा पाएगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजमुदार ने बुधवार (Wednesday) को राज्य की मुख्यमंत्री (Chief Minister) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सर कटवाने की कोई जरूरत नहीं है. वह सिर्फ कुर्सी छोड़ दें. हम सत्ता में आएंगे और सरकारी कर्मचारियों को डीए दे देंगे.

सुकांत मजूमदार आज दोपहर झटिका सफर पर नदिया जिले में स्थित मायापुर इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. वहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में राज्य की मुख्यमंत्री (Chief Minister) ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोला. अणुव्रत मंडल की ईडी हिरासत के बारे में उन्होंने कहा कि अणुव्रत मंडल अपना मुंह बंद करके बैठे हैं. अगर वह बोलना शुरु करते हैं तो तृणमूल कांग्रेस में भूचाल आ जाएगा और पार्टी का पतन हो जाएगा. इसलिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) और उनकी पार्टी के नेता डरे हुए हैं.

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी के मुद्दे पर उन्होंने दावा किया कि पुलिस (Police) का इस्तेमाल कर नौशाद सिद्दीकी को दबाने का प्रयास किया गया था. फिलहाल तृणमूल उस गलती को महसूस करने के बाद डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए. नदिया के कालीगंज में तोडफ़ोड़ के बाद पुलिस (Police) की गाड़ी को निशाना बनाकर बम विस्फोट की घटना को लेकर सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रमोद सरकार अब डोर बम, डोर बुलेट प्रोजेक्ट चल रही है.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल के बदमाशों ने यह हुनर माकपा से सीखा है. उनके अनुसार, अणुव्रत मंडल और अन्य तृणमूल नेताओं ने माकपा नेताओं से सीखने के बाद लोगों को बम विस्फोट और गोली मारने की धमकी दी. माकपा के स्कूल से पास होकर आज के तृणमूल नेता बने हैं. /भानुप्रिया