”नाटु नाटु” को ”ऑस्कर” मिलने पर मेकर्स ने कहा- खुशी के पल शब्दों से परे

rrr
rrr

इस साल के ऑस्कर अवार्ड 2023 सेरेमनी में फिल्म आरआरआर के गीत नाटु नाटु गाने ने ऑस्कर जीता है. अब इस पर मेकर्स का रिएक्शन आया है. आरआरआर के मेकर्स ने सोशल मीडिया (Media) पर पोस्ट शेयर कर लिखा है फिल्म आरआरआर के नाटु नाटु गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीता. भारत के लिए ऑस्कर जीतने वाली यह पहली फीचर फिल्म है. इस पल को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. दुनिया भर में हमारे फैंस को समर्पित. निर्माताओं ने ”धन्यवाद” किया और ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है.

एसएस राजामौली ने फिल्म ”आरआरआर” का निर्देशन किया है. तो, ”नाटु नाटु” के शब्दकार एमएम कीरावनी हैं. इसे गायक काल भैरव और राहुल ने गाया है. उनके इस गाने ने अब ऑस्कर जीत लिया है और सभी का मान गर्व से ऊंचा कर दिया है.

इस साल का 95वां ऑस्कर अवार्ड समारोह लॉस एंजेलिस में आयोजित किया गया है. इस समारोह में भारत को दो ऑस्कर मिले हैं. भारत की ”द एलिफेंट व्हिस्पर्स” ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. उसके बाद फिल्म ”आरआरआर” के गाने ”नाटु नाटु” को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. यह समूचे देशवासियों के लिए गर्व की बात है.

हिन्दुस्थान सामाचार/ लोकेश चंद्रा