नक्सल प्रभावित इलाके में मनाया गया माघे पर्व


तस्वीर 2

पश्चिमी सिंहभूम, 12 मार्च . पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के गोईलकेरा थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित और सुदूर क्षेत्र वनग्राम हाथीबुरू एवं माईलिपी में रविवार (Sunday) को माघे पर्व मनाया गया. जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना क्षेत्र के पुलिस (Police) कैम्प में प्रतिनियुक्त चाईबासा पुलिस (Police), सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) 60 बटालियन एवं कोबरा 203 बटालियन के जवानों ने वनग्राम माईलिपी एवं वनग्राम हाथीबुरू के ग्रामीणों को गांव में आयोजित होने वाले माघे पर्व को लेकर मांदर एवं ढोल प्रदान किया .

इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की ओर से हर्षोल्लास से माघे पर्व का आयोजन किया गया, जिसमे सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) 60 बटालियन की टीम एवं पुलिस (Police) टीम को भी माघे पर्व में आमंत्रित किया गया. सबों ने मिलकर पूरे हर्षोल्लास के साथ माघे पर्व का आनंद उठाया गया. जो ऐतिहासिक है. वर्तमान में पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा जिला भाकपा (माओवादी) उग्रवादियों की गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ है.

कोल्हान क्षेत्र में बड़ी संख्या में सशस्त्र माओवादी दस्ता अपने श्रेष्ठ कमांडर यथा- मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी उर्फ अनल दा, असीम मंडल, लालचंद हेम्ब्रम, मेहनत उर्फ मोछु, अजय महतो इत्यादि के साथ भ्रमणशील है. विगत छह महीनों में चाईबासा पुलिस (Police) की ओर से झारखंड जगुआर, कोबरा एवं सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के कम्पनियों के सहयोग से संयुक्त अभियान संचालित करते हुए नौ नये कैम्पों की स्थापना की गयी है, जो दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित है. लेकिन पुलिस (Police) ने नक्सलियों का खुली चुनौती लेते हुए माघे पर्व मनाया. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर कहा कि किसी प्रकार का कोई समस्या नहीं है लोग अपना पर्व हर्षोल्लास से मनाये. पुलिस (Police) हमेशा जनता का सेवा के लिए तत्पर है. ग्रामीणों की जो भी समस्या है, उसे जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

/ विकास