
बूथों पर रहेंगे मुख्यमंत्री (Chief Minister) से लेकर पार्टी कार्यकर्ता तक
भोपाल (Bhopal) , 12 मार्च . राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो मार्गदर्शन देश भर के कार्यकर्ताओं को दिया, उनमें से कई बातें ऐसी हैं, जिन्हें जमीन पर उतारने की जरूरत है. उन्हीं में से एक है बूथ की मजबूती. गत वर्ष हमने ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष में बूथ विस्तारक अभियान चलाया था. उस अभियान के दौरान हमारे कार्यकर्ताओं ने 64 हजार 634 बूथों को डिजिटल बनाने का काम किया था. बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए और पन्ना प्रमुख बनाने का काम हमने उस समय किया था. अब 14 से 24 मार्च तक बूथ विस्तारक अभियान-2 चलाया जाएगा और इस दौरान 10 दिनों तक पूरी पार्टी बूथों पर रहेगी.
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रविवार (Sunday) को मीडिया (Media) से बातचीत के दौरान दी. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि बूथ विस्तारक अभियान-2 के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ नेता, मंडल पदाधिकारी आदि सभी बूथों पर रहेंगे. दस दिनों तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर लगभग 12 हजार विस्तारक मौजूद रहेंगे और जो 22 प्रकार के काम पार्टी संगठन ने तय किए हैं, उन्हें पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 में बूथ समिति की समीक्षा एवं गठन कर पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति बनाई जायेंगी. हितग्राहियों से संपर्क और पार्टी की पन्ना समिति से जोडने का काम भी करेंगे. प्रत्येक बूथ पर की वोटर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. हर बूथ पर एक हितग्राही, महिला, युवा प्रमुख की नियुक्ति की जाएगी.
शर्मा ने बताया कि बूथ सशक्तीकरण अभियान से संबंधित टोली ने यह तय किया है कि अब हम एक पन्ना जो दो पेज से मिलकर बनता है, उसमें से हर पेज के लिए एक अर्ध पन्ना प्रमुख बनाएंगे. एक कार्यकर्ता को 30 मतदाताओं की जिम्मेदारी दी जाएगी और प्रदेश में 19 लाख कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की सरकार ने महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की महिलाओं को आगे लाने के लिए पन्ना समिति में 33 प्रतिशत महिलाओं को जोड़ना, यह हमारे अभियान में शामिल है.
/ मयंक