प्रेमिका के फोन ना उठाने पर प्रेमी ने काटा अपना हाथ

धौलपुर के बाड़ी शहर के मलिकपाड़ा निवासी अशरफ पुत्र असलम ने होली वाले दिन अपने हाथ की नसें काट लीं, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. अशरफ ने बताया कि होली वाले दिन उसने अपनी प्रेमिका के लिए फोन किया, लेकिन प्रेमिका के द्वारा फोन ना उठाने पर वह बेहद गुस्से में आ गया और ब्लड से अपने हाथ को काट लिया. गौरतलब है कि घटना के वक्त अशरफ नशे में था. हाथ काटने के बाद जब खून फर्श पर फैल गया तथा परिजनों ने देखा तो तुरंत उसे लेकर बाड़ी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे.