असलहों के दम पर बुजुर्ग दम्पति को बंधक बना कर लाखों की लूट

थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित
थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित
थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित
थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित
थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित
थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित
थाने में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित

-गृहस्वामी को किया घायल, बहू-बेटी के जेवरात व साढ़े चार लाख नकदी ले गए चोर

झांसी, 09 मार्च . टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ढुरबई में बदमाशों ने एक घर में घुस कर गृहस्वामी बुजुर्ग दम्पति को बंधक बनाकर असलहों की नोंक पर लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी (Silver) के जेवरात व करीब साढ़े चार लाख रुपये की नकदी लूट ले गए. जाते-जाते बदमाश मोबाइल फोन पानी में डाल गए ताकि पुलिस (Police) तक शीघ्र सूचना न पहुंच सके.

विरोध करने पर गृहस्वामी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. सभी बदमाश असलाहों से लैस थे. घटना के समय बदमाशों ने पति पत्नी को टारगेट बनाकर उनकी कनपटी पर तमंचे सटा दिए थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी व क्षेत्राधिकारी सहित भारी पुलिस (Police) बल घटना स्थल पर जा पहुंचे हैं.

गुरुवार (Thursday) की सुबह टोडीफतेहपुर थाना पुलिस (Police) को तहरीर देते हुए ग्राम ढुरबई निवासी श्रवन कुमार बाजपेई ने बताया कि बीती रात वह अपनी पत्नी शीला व बेटी प्रियंका नायक के साथ अपने घर पर मौजूद थे. तभी रात करीब 12 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाश असलहा से लैस होकर उनके घर में घुस आए. श्रवण और उसकी पत्नी की कनपटी पर तमंचे अड़ाकर घर में रखे लाखों कीमत के सोने चांदी (Silver) के जेवरात और करीब साढ़े चार लाख की नकदी लूट ले गए. विरोध किए जाने पर तमंचे की बट मारकर बदमाशों ने श्रवण को लहूलुहान कर दिया. कुछ बदमाश पहचान छुपाने के लिए मुंह पर गमछा बांधे थे. तो कुछ खुलेआम बेखौफ असलहा लहराते हुए दहशत फैला रहे थे.

जाते समय बदमाश बुजुर्ग दम्पति समेत उनकी बेटी का मोबाइल पानी में डालकर खराब कर गए थे. ताकि पुलिस (Police) तक शीघ्र सूचना न पहुंच सके. पीड़ितों ने किसी तरह अपने हाथ पैर खोलकर छत पर जाकर शोर मचाया. तब जाकर पड़ोस में रहने वाले उनके भाई व अन्य लोग एकत्र हुए और पुलिस (Police) को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजेश एस सहित सीओ मऊरानीपुर राजेश राय व भारी पुलिस (Police) बल घटना स्थल पर पहुंच गया. समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल का निरीक्षण कर पूछताछ की जा रही थी. इधर लूट की इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

/महेश