लंदन. लंदन की सैटेलाइट ऑपरेटर कंपनी वनवेब ग्लोबल इंटरनेट विकसित करने के करीब पहुंच गई है. इस हफ्ते उसने 40 स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजे हैं. ब्रॉडबैंड इंटरनेट देने में सक्षम इस कंपनी के सैटेलाइट्स की संख्या अब 580 हो गई है. अगले हफ्ते वह एक और सैटेलाइट लॉन्च करेगी. जल्द ही उसके पास दुनिया के हर कोने में इंटरनेट सेवाएं देने की क्षमता होगी.
मार्च 2020 में कोरोना के दौरान वनवेब वित्तीय रूप से बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई थी. ब्रिटिश सरकार और भारतीय टेलीकॉम समूह भारती टेलीकॉम ने कंपनी को खरीदकर दिवालिया होने से बचाया था, तब इसके पास 80 से भी कम स्पेसक्राफ्ट थे. कंपनी के सीईओ नील मास्टरसन का कहना है कि कंपनी ने जोरदार वापसी की है. वह 15 देशों में इंटरनेट सेवाएं दे रही है.
कंपनी के सैटेलाइट धरती से 1200 किलोमीटर की ऊंचाई पर तैनात हैं. इन्हें स्थापित होने और सुचारू रूप से काम करने में समय लगता है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में उसके सैटेलाइट्स अमरीका, मैक्सिको, अफ्रीका व भारत तक में इंटरनेट उपलब्ध करवा सकेंगे. अंतरिक्ष में नेटवर्क बनाने के बाद कंपनी डाटा लिंक स्थापित करने के लिए ग्राउंड स्टेशन बनाने पर फोकस करेगी.
