लोकसभा की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित, राहुल का लंदन में दिए बयान बना मुद्दा

लोकसभा (Lok Sabha) की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित, राहुल का लंदन में दिए बयान बना मुद्दा

नई दिल्ली (New Delhi), 13 मार्च . लोकसभा (Lok Sabha) में आज सत्ता पक्ष ने राहुल गांधी के लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर की गई टिप्पणियों का मुद्दा उठाया और उनसे माफी मांगने की बात कही. वहीं एजेंसियों की ओर से विपक्षी दलों पर कार्रवाई के मुद्दे पर कुछ विपक्षी सांसद (Member of parliament) सदन के बीचोंबीच आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

लोकसभा (Lok Sabha) का बजट सत्र एक महीने के अवकाश के बाद सोमवार (Monday) को फिर से शुरू हुआ है. इस दौरान सत्ता पक्ष की ओर से राजनाथ सिंह ने भारतीय लोकतंत्र पर राहुल गांधी की विदेश में की गई टिप्पणियों पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश का अपमान किया है और लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर विदेशी ताकतों से भारत में हस्तक्षेप की मांग की है. उन्हें लगता है कि सदन को उनके बयान का खंडन करना चाहिए और उन्हें माफी मांगने के निर्देश देने चाहिए.

मामले पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी को थोड़ी भी शर्म है, तो वे इस मुद्दे पर माफी मांगेंगे. पिछले 74 सालों में किसी भी भारतीय नेता ने विदेश में जाकर अपनी सरकार की इस तरह से आलोचना नहीं की.

इसी बीच विपक्ष के कई नेता सदन के बीचोंबीच आ गए और सरकार के विरोध में नारे लगाने लगे. इसके बाद लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.