लोकसभा अध्यक्ष बहरीन में अंतर-संसदीय संघ की 146वीं सभा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

Lok Sabha Speaker Indian delegation in Bahrain

नई दिल्ली (New Delhi), 9 मार्च . लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ओम बिरला 11 से 15 मार्च तक मनामा, बहरीन में होने वाली अंतर-संसदीय संघ की 146वीं सभा में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

बिरला आईपीयू के अध्यक्ष दुआर्ते पचेको के साथ 10 मार्च को बैठक करेंगे और उनके साथ पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे. शाम को बिरला मनामा में भारतीय समुदाय से बातचीत करेंगे.

भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आईपीयू के एशिया प्रशांत समूह की बैठक में 11 मार्च को भाग लेगा. बाद में बिरला बहरीन के राजा के संरक्षण में प्लेनरी हॉल में आयोजित होने वाले सभा के उद्घाटन समारोह में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

मनामा में अपने प्रवास के दौरान बिरला के नेतृत्व में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल 12 मार्च को आईपीयू की 146वीं सभा की आम बहस में भी शामिल होगा. बिरला ‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और समावेशी समाज को बढ़ावा देना: असहिष्णुता के विरुद्ध लड़ाई’ विषय पर सभा को संबोधित करेंगे.

इसके अलावा बिरला कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. अन्य गण्यमान्य लोगों के अलावा बिरला जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें इसी वर्ष नई दिल्ली (New Delhi) में आयोजित होने वाली पी20 समिट के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करेंगे.

बिरला 200 साल पुराने श्रीनाथजी हिंदू मंदिर का भी दौरा करेंगे, जो मनामा, बहरीन के मध्य में स्थित हैं.

भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज यानी 9 मार्च को दिल्ली से मनामा के लिए रवाना हो गया .

प्रतिनिधिमंडल में भर्तृहरि महताब, पूनमबेन माडम, विष्णु दयाल राम, डॉ. हीना विजयकुमार गावित, रक्षा निखिल खडसे, दीया कुमारी और अपराजिता सारंगी, लोकसभा (Lok Sabha) सदस्य और तिरुचि शिवा, डॉ सस्मित पात्रा, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, राज्य सभा के सदस्य और उत्पल कुमार सिंह, महासचिव, लोक सभा शामिल हैं.

आरंभ होने वाले बजट सत्र के दूसरे चरण के परिप्रेक्ष्य में बिरला 12 मार्च को ही स्वदेश रवाना हो जाएंगे.