विभिन्न कांडों में जब्त शराब को किया गया नष्ट

शराब विनष्टीकरण के मौके पर मौजूद अधिकारी व अन्य

बांका, 12 मार्च . डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर पुलिस (Police) थाना के 41 कांडों में जब्त शराब का विनष्टीकरण रविवार (Sunday) को उत्पाद कार्यालय के समीप खाली पड़े मैदान में किया गया. इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में सदर अंचलाधिकारी अमित कुमार रंजन व उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा की मौजूदगी में जब्त शराब नष्ट किया गया.

मौके पर देसी शराब 385.375 विदेशी शराब 1717.995, कुल 2103.37 लीटर शराब विनष्ट किया गया. साथ ही उत्पाद पक्ष के 20 कांडों में देसी शराब 78.250 और विदेशी शराब 478.800 कुल 497.05 लीटर विनष्ट किया गया. विनष्टीकरण ड्रेन आउट विधि से किया गया. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

/मदन