ब्रिसबेन . मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज नाथन लायन पर बेल्स के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. जब भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 219 रन बना लिए थे. उस समय शर्दुल ठाकुर 14 और वाशिंगटन सुंदर 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब लायन ने बेल्स की जगह में अदला-बदली कर दी. बेल्स की जगहों में फेरबदल को लायन का एक टोटका माना जा रहा है.
जैसे ही लायन का यह वीडियो वायरल हुआ. प्रशंसकों ने उन्हें प्रतिबंधित करने की मांग कर दी. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि काला जादू अवैध है. इसके लिए लायन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. वहीं एक अन्य प्रशंसक ने कहा कि लायन को ऐसा करने के लिए स्टीव स्मिथ ने कहा था. इसलिए दोनों पर आजीवन प्रतिबंध लगना चाहिये. इस मामले में स्मिथ को भी ट्रोल किया गया है. इससे पहले स्मिथ भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भी पिच से छेड़छाड़ करते हुए दिखे थे. उसको लेकर भी उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा था.