मुरैना: पत्नी की हत्या करने वाले सैनिक को आजीवन कारावास

मुरैना: पत्नी कीहत्या (Murder)  करने वाले सैनिक को आजीवन कारावास

मुरैना, 12 मार्च . सीमा सुरक्षा बल असम में पदस्थ जवान ने अपनी पदस्थापना जगह पर एक लड़की से विवाह कर लिया. विवाह के पश्चात जब जवान पत्नी को लेकर अपने गृह गांव में पहुंचा तो घर पहुंचने से पहले ही उसने पत्नी को बताया कि वह पूर्व से ही शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी घर पर रह रही है. इस पर दूसरी पत्नी ने झगड़ा किया. इसी बात पर जवान ने दूसरी पत्नी कीहत्या (Murder) कर शव क्वारी नदी में फेंक दिया. यह मामला वर्ष 2009 का है. अब इस मामले में प्रथम सत्र न्यायाधीश (judge) अंबाह पंकज कुमार जैन ने जवान को उम्रकैद की सजा से दण्डित किया है.

बताया जाता है कि सिहोनियां थाना क्षेत्र के लेपा भिड़ौसा गांव निवासी सोवरन सिंह तोमर सीमा सुरक्षा बल की बटालियन 37 में आसाम में पदस्थ था. उसने अपनी पहली शादी को छुपाते हुए सरिता नामक युवती से वहां विवाह कर लिया था. विवाह के करीब एक माह बाद जब राधेश्याम, सरिता को लेकर अपने गांव जा रहा था, तब इनमें पहली शादी को लेकर झगड़ा हो गया. इसी दौरान राधेश्याम ने सरिता को क्वारी नदी में डुबोकर मार दिया और इसके बाद सरिता की मां को गुमराह करता रहा. जब सरिता की मां को शक हुआ तो वह लेपा गांव पहुंची और सारी जानकारी एकत्रित करने के बाद वह सिहोनियां थाने पहुंची. राधेश्याम के खिलाफ वर्ष 2011 में 302, 201 के तहत मामला चला. वहां राधेश्याम को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास एवं सात हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई.