शिमला के रिहायशी क्षेत्रों में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग


शिमला (Shimla) के रिहायशी क्षेत्रों में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग

शिमला, 09 मार्च . राजधानी शिमला (Shimla) के झंझीड़ी कस्बे के रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई दिया. जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बुधवार (Wednesday) रात्रि साढ़े आठ बजे तेंदुआ एक रिहायशी घर के आंगन में उस समय देखा गया, जब लोग होली का जश्न मनाकर घर लौट रहे थे. गनीमत रही कि तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया. उसकी चहल कदमी घर के साथ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना के बाद लोग खौफजदा हैं.

झंझीड़ी के रहने वाले विशाल ने बताया कि इससे पहले भी यहां एक दो बार तेंदुआ दिखा था. इस वजह से लोगों में डर है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है. उम्मीद है किप्रशासन जल्द से जल्द इसे पकड़ेगा, ताकि यह किसी को नुकसान न पहुंचा सके.

स्थानीय लोगों के मुताबिक झंझीड़ी में पैट डॉग के अलावा आवारा कुत्तों की संख्या भी ज्यादा है. जिस वजह से तेंदुआ शिकार करने आया होगा. तेंदुए के दिखने से छोटे बच्चों को स्कूल भेजना तक मुश्किल हो गया है. वन विभाग की टीम को तुरंत एक्शन लेना चाहिए.

शिमला (Shimla) शहर में बीते कुछ समय से तेंदुए को कभी सड़कों पर तो कभी घर के आंगन में देखा जा रहा है. छोटे बच्चों को तेंदुआ अपना शिकार बना चुका है. कुछ समय पहले शिमला (Shimla) के डाउनडेल स्थित एक घर के आंगन से तेंदुआ छह वर्षीय बच्चे को उठा ले गया था. घटना के तीन दिन बाद निकटवर्ती जंगल से बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. इसके बाद वन महकमे ने हिंसक तेंदुए की तलाश शुरू की और उसे पकड़ा. इससे पूर्व शहर के खलीनी में तेंदुए ने एक किशोरी को मार गिराया था.

/उज्ज्वल