
जलपाईगुड़ी, 14 मार्च . स्कूटी चालक पर तेंदुए के हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. घटना सोमवार (Monday) रात मटेली प्रखंड के आईविल चाय बागान में घटी है. मृत व्यक्ति का नाम सफीकुल इस्लाम (50) है. वह मेटेली प्रखंड के बिधाननगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के शालबाड़ी का निवासी थे.
बताया जा रहा है कि सफीकुल इस्लाम राजमिस्त्री का काम करता था. सोमवार (Monday) को भी वह आईविल चाय बागान में राजमिस्त्री का काम करने गया था. रात को काम के बाद जब वह स्कूटी चलाकर घर लौट रहा था. तभी आईविल चाय बागान के बंग्लो लाइन में एक तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया जिससे सफीकुल स्कूटी से गिर गया. इसके बाद तेंदुआ ने उसे अपना शिकार बनाने का प्रयास किया, लेकिन सफीकुल ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सफीकुल को माल सुपर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.