शुभेंदु का नाम नियुक्ति भ्रष्टाचार में घसीटने वालों को कानूनी नोटिस

शुभेंदु का नाम नियुक्ति भ्रष्टाचार में घसीटने वालों को कानूनी नोटिस

कोलकाता (Kolkata) , 13 मार्च . वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का नाम नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में घसीटने वाले तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष और पार्टी के मुखपत्र जागो बांग्ला प्रबंधन के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया गया है. शुभेंदु के भाई सौमेंदु अधिकारी ने सोमवार (Monday) को यह नोटिस दिया है. कुणाल घोष ने दावा किया था कि शुभेंदु अधिकारी की सिफारिश पर डेढ़ सौ लोगों को नौकरी मिली है जिनमें से 55 लोगों की नौकरी कोर्ट के आदेश के बाद जा चुकी है. इसी सिलसिले में अधिवक्ता अनिर्वाण चक्रवर्ती ने यह नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा है कि शुभेंदु के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं. इसके पक्ष में कोई भी साक्ष्य नहीं दिया गया है. इसके लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है. 72 घंटे के अंदर अपने बयान के लिए माफी मांगनी होगी. ऐसा नहीं करने पर मानहानि की कानूनी कार्रवाई शुरू होगी. /ओम प्रकाश