कानून सबके लिए बराबर, वह मुख्यमंत्री की बेटी ही क्यों न हो : किशन रेड्डी

कानून सबके लिए बराबर, वह मुख्यमंत्री (Chief Minister) की बेटी ही क्यों न हो : किशन रेड्डी

नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . भारतीय जनता पार्टी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता के आरोपों पर गुरुवार (Thursday) को पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) की बेटी होने से उनके खिलाफ अगल कानून एवं संविधान लागू नहीं होगा. जांच एजेंसियां अपने ढंग से काम कर रही हैं और दोषी व्यक्तियों को जेल जाना ही होगा.

भाजपा नेता एवं केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में करोड़ों रुपये का शराब नीति घोटाला हुआ है. इसमें कुछ लोग गिरफ्तार हैं और कुछ पर जांच चल रही है. CBI और ईडी के पास मजबूत सबूत हैं. यह कोई बदले की कार्रवाई नहीं है. लेकिन केसीआर परिवार गलत बयानबाजी कर रहा है.

उन्होंने कहा कि के चन्द्रशेखर राव गलत प्रचार कर प्रधानमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं. इनकी सरकार में पांच साल तक एक भी महिला मंत्री नहीं थी. जिनके समर्थन से आज बीआरएस राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका तलाश रही है, वो पार्टियां जैसे सपा और राजग महिला आरक्षण विधेयक के विरोधी रही हैं. राज्य में उनकी सहयोगी पार्टी एआईएमआईएम भी इसके खिलाफ है. आज उनकी बेटी महिला आरक्षण के मुद्दे पर दिल्ली में धरना दे रही हैं.