
जम्मू, 8 मार्च . जेकेएसएसबी की जाने वाली महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करवाने के विरोध में डोगरा चौक जम्मू (Jammu) और प्रताप पार्क कश्मीर में जेकेएसएसबी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस (Police) ने प्रदर्शनकारियों (Protesters) पर लाठीचार्ज किया और कई लोगों को हिरासत में लिया.
बुधवार (Wednesday) को जेकेएसएसबी के अभ्यर्थियों ने डोगरा चौक जम्मू (Jammu) और प्रताप पार्क कश्मीर में एकत्र होकर महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से करवाने के विरोध में जेकेएसएसबी और जेकेयूटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच जम्मू (Jammu) कश्मीर पुलिस (Police) ने यूथ अगेंस्ट करप्शन के नेताओं विंकल शर्मा, अतुल सूदन, कार्तिक भगत सहित दो दर्जन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया. अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में आकांक्षी सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद जम्मू (Jammu) कश्मीर पुलिस (Police) ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज के दौरान छात्र-छात्राओं सहित करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों को मामूली चोटें आईं.
इस मौके पर विंकल शर्मा ने कहा कि जेकेएसएसबी और जेकेयूटी ने महत्वपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के लिए एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी एप्टेक को टेंडर दिया है. उन्होंने कहा कि इस कंपनी को कई राज्यों में ब्लैकलिस्ट किया गया है और हाल ही में पिछले दो महीनों में इस ब्लैकलिस्ट की गई कंपनी ने केवीएस, एनवीएस, सीटीईटी आदि सहित कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं से छेड़छाड़ या लीक करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू (Jammu) कश्मीर में निष्पक्ष भर्ती सुनिश्चित करने में विफल रही है. उन्होंने बताया कि एप्टेक कंपनी द्वारा हाल ही में करवाए गए अधिकतर परीक्षाएं लीक हुई है, जिनके चलते कई राज्यों में मामले दर्ज हुए हैं और कई जगह इस कंपनी के मुलाजिम भी गिरफ्तार हुए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों का इस कंपनी पर विश्वास कर पाना मुश्किल है.
अतुल सूदन ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस (Police) लाठीचार्ज की निंदा की. उन्होंने कहा कि हमारी चार प्रमुख मांगें हैं. जेकेएसएसबी द्वारा जारी किए गए कैलेंडर को तत्काल वापस लिया जाए, एप्टेक को सरकारी भर्तियों के संचालन से हटाया जाए, एप्टेक द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तकनीकी जांच की जाए और पेपर लीक घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाए. उन्होंने कहा कि यह जन आंदोलन तब तक नहीं रुकेगा जब तक इन चारों मांगों का समाधान नहीं हो जाता. उन्होंने कहा कि भर्ती में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह निर्णायक लड़ाई है. कार्तिक भगत ने लाठीचार्ज की निंदा की और एलजी प्रशासन को चेतावनी दी कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है.
इस बीच एडीसी लॉ एंड ऑर्डर जम्मू (Jammu) हरविंदर सिंह-आईएएस ने प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों से मुलाकात की और उनकी जायज मांगों को सुना. उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि सभी चार मांगों को उचित स्तर पर उठाया जाएगा ताकि उन्हें संबोधित किया जा सके. अभ्यर्थियों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं उनका आंदोलन जारी रहेगा. विरोध में मुख्य रूप से मौजूद अन्य लोगों में जसपाल राणा, सतवीर सिंह, मोहम्मद खालिक, सुशील शर्मा, रजत सलाठिया, सुमित, रोहित शर्मा, विकास सिंह, मोहिन पठान, शाहिद फारूक, आरिफ, रोहित, साजिद, सुभाष, अरुण, इफ्तिखार, विशाल, शुभम, नाजिम, इश्फाक, आतिफ, हसन आदि थे.
/अमरीक