ललन सिंह ने पीएम से पूछा-क्या 2024 में सीबीआई और ईडी चुनाव लड़ेगी

ललन सिंह ने पीएम से पूछा-क्या 2024 में CBI और ईडी चुनाव लड़ेगी

पटना, 14 मार्च . जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार (Tuesday) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) का एक पुराना भाषण सोशल मीडिया (Media) पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार (Central Government)पर बड़ा हमला बोला है. जिसमें आज के समय की CBI की तुलना पुराने CBI से की गई है. ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भोपाल (Bhopal) में हुए सभा का फुटेज शेयर किया है. जिसमें पीएम CBI की काम पर सवाल उठाते हुए यह कह रहे हैं कि आनेवाला लोकसभा (Lok Sabha) चुनाव CBI लड़नेवाली है. ललन सिंह ने पांच सेकेंड के इस फुटेज की तुलना आज की CBI से की है. जिस पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह केंद्र सरकार (Central Government)के इशारे पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है.

जदयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी के फुटेज के साथ प्रधानमंत्री से पूछा है कि वह बताएं कि क्या 2024 का चुनाव वास्तव में CBI और ईडी लड़ेगी. ललन सिंह ने लिखा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपका भाषण है. क्या 2024 का चुनाव वास्तव में CBI और ईडी लड़ेगी? हो सकता है.. क्योंकि आपकी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोज़गार देने के बदले नियुक्ति पर रोक लगायी और महंगाई पर चर्चा न हो इस से ध्यान भटकाने की भरपूर कोशिश हो रही है. देश की जन शक्ति सब देख रही है. 2024 में जनता जवाब देगी…देश भाजपा मुक्त होगा.‘

/ चंदा