श्रम मंत्री ने अधिकारियों से विभाग के कामकाज का लिया जायजा

श्रम मंत्री ने अधिकारियों से विभाग के कामकाज का लिया जायजा

नई दिल्ली (New Delhi), 12 मार्च . दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने श्रम विभाग समेत रोजगार, भूमि और भवन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रविवार (Sunday) को उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से उपरोक्त तीनों विभागों के कामकाज का जायजा लिया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जन कल्याण में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को तीन नए विभाग श्रम, रोजगार, भूमि और भवन की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी भी दी गई है.

आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का विस्तृत व्यौरा लिया. उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात पर भी चर्चा की कि आने वाले दिनों में इन विभागों के जरिये जनकल्याण के और कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी कोशिश होगी कि विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं को रफ्तार दी जाए ताकि तय समय पर श्रमिकों को योजनाओं का लाभ मिलता रहे.

आनंद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी दिनों में व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के लिए पूरी दिल्ली में रोजगार मेले का आयोजन किया जाए.