
कूचबिहार, 12 मार्च . जिला कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी (केपीपी) की तरफ से रविवार (Sunday) को अगल राज्य की मांग में एक रैली निकाली गई. यह रैली कूचबिहार (Bihar) रास मेला मैदान से शुरू हुई जो शहर की विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर पुनः रास मेला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुआ. रैली में मंत्री उदयन गुहा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इस अवसर पर केपीपी के कूचबिहार (Bihar) जिला कमेटी के महासचिव उत्तम कुमार राय ने कहा कि अलग राज्य के अलावा भाषा और संस्कृति की भी मांग में यह रैली निकाली गई थी. वहीं, उन्होंने दिनहाटा के बुरिरहाट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर हुए हमले का निंदा किया. उन्होंने कहा कि जब भूमिपुत्र यहां सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे.