ब्रज को जानो, ब्रज को पहचानो, ब्रज को मानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 353 छात्रों ने की सहभागिता

प्रतियोगिता में छात्र छात्राएं सहभागिता करते हुए 

मथुरा (Mathura) , 12 मार्च . शहर के प्रतिष्ठित कृष्ण चंद्र गांधी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, माधव कुंज मथुरा (Mathura) में शिशु मंदिर योजना के जनक स्वर्गीय कृष्ण चंद्र गांधीजी की स्मृति में रविवार (Sunday) ब्रज को जानो, ब्रज को मानो, ब्रज को पहचानो, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय कृष्ण चंद्र गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन कर विद्यालय के प्रबंधक कीर्तिमोहन सर्राफ एवं कोषाध्यक्ष समीर बंसल तथा प्रधानाचार्य हुकम चन्द चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में 28 विद्यालयों के 353 छात्रों ने सहभागिता की.

विद्यालय के प्रधानाचार्य हुकम चन्द चौधरी ने कहा स्व. कृष्ण चंद्र गांधी बाल स्वयंसेवक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रचारक, शिशु मंदिर योजना के जनक, त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने शिशु मंदिर की स्थापना कर भारतीय संस्कृति को जन-जन में पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्हीं के प्रयास से विद्या मंदिरों में देश के नौनिहालों को भारतीय संस्कृति के अनुकूल शिक्षा एवं संस्कार प्राप्त हो रहे.

/महेश