Monalisa-Pawan Singh Romantic Bhojpuri Video Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के कई गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिसपर लोग डांस की विडियोज बनाते रहते हैं. इन्होंने कई बड़ी-बड़ी हसीन कलाकारों के साथ काम किया हैं लेकिन उनकी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa), जिनके साथ इनकी जोड़ी काफी जमती हैं. जिसे इनके फैंस भी देख अपनी जान छिड़कते हैं.

Pala Satake (Full Song) - Pawan Singh - Monalisa - SARKAR RAJ - Superhit Bhojpuri Hit Song 2023

वहीं इस बीच पवन सिंह और मोनालिसा का एक पुराना सॉन्ग वीडियो फिर से यूट्यूब पर बवाल मचा रहा है. इस गाने में पवन और मोनालिसा ने ऐसा ताबड़तोड़ रोमांस किया है कि जिसे देख आप सभी लोगों की आंखें खुली रह जाएंगी. साथ ही इसमें आपको मोनालिसा की बोल्ड अदाओं का जलवा भी देखने को मिल जाएगा.

Monalisa का ऐसा गाना नहीं देखा होगा 2017 - Jag Hai Pa Jata | Ziddi Aashiq | Pawan Singh |Bhojpuri

दरअसल, पवन सिंह (Pawan Singh Song) और मोनालिसा (Monalisa Song)  का बोल्ड गाना ‘जग है पा जाता’ (Jag Hai Pa Jata) इन दिनों यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग वीडियो में दोनों ही स्टार्स भरी बारिश में जमकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं मोनालिसा सफेद साड़ी में अपने बोल्ड फिगर से आग लगा रही हैं. जिसे देख पवन सिंह उनके पीछे दीवाने हुए जा रहे हैं.

Faat Jaai Choli Ho - FULL HD VIDEO | Pawan Singh & Monalisa | Ziddi Aashiq | Bhojpuri Romantic Song

बारिश में इन दोनों का रोमांस और ठुमके देख लोग इन्हें खून पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस गाने में मोनालिसा ने दबंग एक्टर पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटाया है. मालूम हो कि पवन सिंह और मोनालिसा का यह भोजपुरी गाना 85 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं.

Uttar Ke Dupatta - HD VIDEO | Pawan Singh & Monalisa | Ziddi Aashiq | Ishtar Bhojpuri

भोजपुरी सिनेमा जगत में गर्दा उड़ाने के बाद अब मोनालिस टीवी की दुनिया में अपना जलवा दिखा रही हैं. पहले मोनालिसा सलमान खान के शो Big Boss 10 में नजर आईं थी. इसके बाद अब वह टीवी शोज कर रही हैं. मोनालिसा का बेबाक और बोल्ड अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. साथ ही एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए आए दिन फोटोज और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. जिससे इनके फैंस में आए दिन इजाफा हो रहा है और लोग भी इनकी हर एक एक्टिविटी पर नजर बनाएं रखते हैं.