जींद: बेटी मांगे इंसाफ को लेकर महापंचायत में खापों ने दी सरकार को चेतावनी

महापंचायत को संबोधित करते हुए सोनिया दूहन.

जींद, 12 मार्च . समाजसेविका सोनिया दूहन द्वारा रविवार (Sunday) को जींद के एकलव्य स्टेडियम में बेटी मांगे इंसाफ को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत के लिए दूहन खाप और सतरोल खाप ने चिट्ठी फाड़ी थी. महापंचायत को संबोधित करते हुए दूहन खाप के सोनू मालपुरिया व अतर सिंह ने कहा कि संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी वह खुलेआम घूम रहे हैं. सरकार ने उसे बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है.

इस महापंचायत में प्रदेशभर की खापों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सरकार को चेताया कि आगामी 10 अप्रैल तक खेल मंत्री रहे संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश में आंदोलन किया जाए. पूर्व में खापें बेटी मांगे इंसाफ महापंचायत करके नारनौंद व कैथल में संदीप सिंह की एंट्री बैन कर चुकी हैं. महापंचायत का आयोजन महिला एक्टिविस्ट एवं समाजसेविका सोनिया दूहन द्वारा किया गया था. महापंचायत में कुंडू खाप, किनाना तपा, पंचग्रामी खाप, सहारन खाप, रूहल खाप, दलाल खाप, देशवाल खाप, उझाना खाप ने भाग लिया.

बिनैण खाप के रघबीर सिंह, ईश्वर नैन ने कहा कि पंचकूला से लेकर पलवल तक महिलाएं असुरक्षित हैं. आए दिन शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही हैं. कंडेला खाप के अध्यक्ष ओम प्रकाश कंडेला ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में विधायकों व सांसदों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. थुआ तपा के ओम प्रकाश व सोमदत्त शर्मा ने सोनिया दूहन द्वारा लड़ी जा रही लड़ाई में पूर्ण समर्थन का ऐलान करते हुए कहा कि इस लड़ाई को प्रदेश स्तर पर लड़ा जाएगा.

महापंचायत को संबोधित करते हुए महिला कार्यकर्ता सोनिया दूहन ने कहा कि 26 जनवरी को पिहोवा में उन्होंने जब संदीप सिंह को झंडा फहराने से रोका तो संदीप समर्थकों ने उनके साथ अभद्रता की. कुरुक्षेत्र पुलिस (Police) ने आजतक उनकी शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं की है. इस अवसर पर धमतैन तपा के प्रतीम सिंह, नरवाना खाप के राजबीर दबलैन, पूनिया खाप के शमशेर सिंह लाडवा, खांडा भारा खाप से अमरनाथ शर्मा, बारहा खाप से मा. राजकुमार राखी, सुरेश कोथ, जोगिंदर घासीराम नैन, जियालाल, महावीर नरड़, कुलदीप, कविता खरकरामजी, इंदरजीत सिंह, जगमती सांगवान, कविता सरपंच, डा. सिक्कम, आजाद पलवां, अमरजीत खटकड़, मा. फूलकुमार पेटवाड़, धर्मपाल बड़ाला समेत कई नेताओ ने संबोधित किया.

/ विजेंद्र