
खंडवा, 12 मार्च . शहर में रंगपंचमी के मौके पर फाग यात्रा के दौरान घंटाघर चौराहे पर नाचने के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार रविवार (Sunday) को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र वर्मा के सहयोग से फाग यात्रा निकाली जा रही थी, जिसमें जबरन कॉलोनी निवासी कुणाल और लक्की पुत्रगण राजू इंगले नाच-गाना कर रहे थे. इस दौरान नाचने की बात पर उनका विजय नामक युवक से विवाद हो गया. विवाद के बाद विजय ने चाकू लाकर दोनों भाई कुणाल और लक्की पर हमला कर दिया. चाकूबाजी की घटना के बाद आरोपित विजय मौके से फरार हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर है. दोनों भाई अनाज मंडी में काम करते है. कोतवाली थाना पुलिस (Police) फरार आरोपित की तलाश में जुट गई है.
/ मयंक