
खगड़िया, 12 मार्च . नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में खगड़िया जिले को अव्वल स्थान मिला है. इस उपलब्धि के लिए डीएम आलोक रंजन घोष को लोगों की सराहना मिल रही है. गत वर्ष भी स्वास्थ्य और पोषण मामले में खगड़िया का दूसरा स्थान रहा था तथा ओवरऑल रैंकिंग में पहले भी खगड़िया देश के 115 आकांक्षी जिलों में अव्वल स्थान पर आ चुका है. पूर्व में खगड़िया जिले को अव्वल स्थान मिलने के बाद 16 करोड़ का विशेष अनुदान प्राप्त हुआ था. इस बार भी उम्मीद जताया जा रहा है कि जिला के विकास के लिए केंद्र से नीति आयोग की योजना के अनुसार विशेष सहायता राशि मिलेगी.
खगड़िया का कंपोजिट स्कोर जनवरी 2023 में 46.9 रहा है. स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में खगड़िया का स्कोर बहुत बेहतर 58.9 रहा है जबकि कृषि और जल संसाधन में भी खगड़िया का स्कोर सुधारकर 21.8 पहुंच गया है. स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में खगड़िया जिला डेल्टा रैंकिंग में पूरे भारत में सर्वोच्च स्थान पर रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में खगड़िया जिला का स्कोर बिना बदलाव के 46.5 रहा है. वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास के क्षेत्र में खगड़िया जिला का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा है, लेकिन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी प्रदर्शन में सुधार हुआ है.
डीएम ने बताया कि इस बार जिले को 10 करोड़ रुपए की विशेष राशि प्राप्त होगी जिसके अनुसार योजना बनाकर उसे नीति आयोग को भेजा जाएगा. उन्होंने जिला प्रशासन की पूरी टीम को जिले के विकास के लिए सतत काम करने की सलाह देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में सर्वोच्च विकास का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए समन्वित प्रयास जरूरी है. इस बीच जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित खगरिया जिला के संदर्भ में किए गए कार्यों और प्रस्तावित योजनाओं पर आधारित एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन डीएम ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रस्तुत किया. इस उपलब्धि के लिए भी सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं सहित जिलेवासियों ने डीएम की सराहना की है और उम्मीद जताया है कि खगड़िया के चौमुखी विकास को लेकर केंद्र सरकार (Central Government)को अन्य योजनाएं भेजी जाएंगी.
/अजिताभ