
नई दिल्ली (New Delhi), 13 मार्च . भारतीय शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिसपर्स’ के सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल ने फिल्म को बनाने वाली पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chief Minister) अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (Monday) को एक रि-ट्वीट कर कहा कि सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म श्रेणी में ऑस्कर जीतने के लिए ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. आपने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) का यह रि-ट्वीट प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के ट्वीट पर आया है. इससे पहले गुनीत ने ऑस्कर मिलने पर ट्वीट किया कि हमने अभी-अभी किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है. दो महिलाओं ने यह करके दिखाया है.