करीमगंजः कुशियारा नदी में डूबने से छात्र की मौत

Karimganj- School boy drowns in Kushiyara river

करीमगंज (असम), 12 मार्च . करीमगंज में कुशियारा नदी में डूबने से एक और छात्र (student) की मौत हो गयी. एसडीआरएफ की टीम ने नदी में तलाशी अभियान चलाकर छात्र (student) का शव बरामद किया.

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शहर के श्यामाप्रसाद रोड निवासी विशाल घोष (13) रविवार (Sunday) को अन्य दिनों की भांति नदी में अकेले नहाने के लिए गया था. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गये. चराकुरी क्षेत्र में जब विशाल का पता नहीं चला तब स्थानीय लोगों ने नदी में उतरकर उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. घटना की जानकारी मिलने के बाद करीमगंज एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में तलाशी अभियान चलाकर विशाल का शव बरामद किया. विशाल घोष गुरुकुल उच्च विद्यालय का आठवीं कक्षा का छात्र (student) था. उनके निधन से क्षेत्र में शोक छा गया.

उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार (Wednesday) को भी करीमगंज के ताराभूषण लेन निवासी एक छात्र (student) की होली के दिन नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी.

/स्निग्धा