
लखनऊ (Lucknow), 12 मार्च . भारतीय दृष्टिबाधित जूडो टीम कायरो, इजिप्त के लिए रवाना हो गयी. चार सदस्यीय टीम ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लखनऊ (Lucknow) से रवाना हुई. वहां 16 मार्च तक प्रतियोगिता होनी है. इस टीम में मध्य प्रदेश के कपिल परमार, हरियाणा (Haryana) की कोकिला और टीम कोच के रूप में उप्र के मुनव्वर अंजार हैं.
यह जानकारी इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया दीं. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 2024 फ्रांस पैरालम्पिक की क्वालीफिकेशन टुर्नामेन्ट भी है, जो भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन व पदक प्राप्त करने पर उन्हें आगामी पैरालम्पिक हेतु प्वाइंट भी मिलेगें. टीम में एक पुरुष व एक महिला खिलाड़ी के अतिरिक्त एक टीम कोच एवं एक स्कार्ट भी भाग ले रहे हैं.
/उपेन्द्र