
रांची, 12 मार्च . चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब का पंडाल का भूमि पूजन रविवार (Sunday) को किया गया. मंदिर के पुजारी सुभाष चंद्र मिश्रा ने विधि पूर्वक पूजा कराया. प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया कि इस बार पहले से बड़ा और आकर्षक पूजा पंडाल बनाया जाएगा. साथ ही मां दुर्गा की बड़ी प्रतिमा स्थापित कर पूजा धूमधाम से की जायेगी.
भूमि पूजन में समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, राज कुमार गुप्ता,उदय साहू,अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू,महामंत्री गोपाल पारीक सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. यह जानकारी दुर्गा पूजा समिति के प्रवक्ता नमन भारतीय एवं मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने दी.
/ विकास