
पुलिस (Police) ने किया महिला के खिलाफ मामला दर्ज
कैथल, 9 मार्च . होली के दिन देर शाम सुभाष नगर ओढों वाली गामड़ी में सूचना पाकर झगड़ा रोकने गए शहर थाना के थानेदार पर एक महिला ने डंडों से हमला कर दिया. हमले में पुलिस (Police) अधिकारी को कई चोटें आई हैं. महिला ने सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है. थाना शहर पुलिस (Police) ने गुरुवार (Thursday) को महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाना शहर कैथल में तैनात एएसआई बलवान सिंह ने एफ आई आर दर्ज करवाई है कि वह होली के दिन जेडीओ की ड्यूटी पर तैनात थे. थाना शहर के मुंशी ने उन्हें सूचना दी कि पुराना रोड सुभाष नगर के पास झगड़ा हो रहा है. सूचना पाकर वे हेड कांस्टेबल गुरदीप कौर, हेड कांस्टेबल अयूब व चालक जितेंद्र को साथ लेकर गाड़ी में खुराना रोड बाईपास ठेका के पास पहुंचे. वहां उन्होंने देखा कि एक औरत अपने हाथ में डंडा लिए हुए खड़ी थी.
पुलिस (Police) कर्मचारियों ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने सड़क पर पड़ी इंटों को उठाकर पुलिस (Police) की गाड़ी पर मारना शुरू कर दिया. जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. जब उसने पुलिस (Police) कर्मचारियों के साथ महिला को समझाने का प्रयास किया तो उसने उसके साथ हाथापाई की और डंडे से हमला कर दिया. जिससे उन्हें कई चोटें आई है. हेड कांस्टेबल गुरदीप कौर ने उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम राजबाला निवासी गोविंदगढ़ गामडी निडाना बताया. जो अब माता गेट में रहती है. थाना शहर प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
/ नरेश