
जींद, 14 मार्च . भिवानी रोड स्थित अंडरब्रिज के निकट पुरानी रंजिश के चलते सब्जी विक्रेता की डंडों से पीट-पीट करहत्या (Murder) कर दी. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस (Police) ने मृतक के भाई की शिकायत पर तीन युवकों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफहत्या (Murder) का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस (Police) ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
शहर थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह ने बताया कि भिवानी रोड पर साजिश के तहत जवाहर नगर निवासी संजीव उर्फ सोनू कीहत्या (Murder) करने के आरोप में पुलिस (Police) ने हिसार (Hisar) के प्याऊ माजरा निवासी सचिन रेढू, शिव कालोनी निवासी अंश व भटनागर कालोनी निवासी अभिषेक सहरावत के खिलाफहत्या (Murder) का मामला दर्ज किया है. पुलिस (Police) ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस (Police)हत्या (Murder) रोपितों की तलाश में उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
जवाहर नगर निवासी हरीश छाबड़ा ने बताया कि वह तथा उसका भाई सोनू छाबड़ा (47) सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करते हैं. एक महीना पहले उसके अभिषेक सहरावत ने उसके भाई को फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी. उसका छोटा भाई संजीव सोमवार (Monday) सायं को ्रतिदिन की तरह लगभग पांच बजे रोहतक (Rohtak) रोड स्थित घरोंडा गांव में स्कूटी पर दूध लेने के लिए गया था. सायं को उसके भाई ने फोन कर उसको जानकारी दी कि वह दूध लेकर वापस आ रहा था. जब वह भिवानी रोड अंडरब्रिज के नजदीक पहुंचा तो उस पर हिसार (Hisar) के प्याऊ माजरा निवासी सचिन रेढू, शिव कालोनी निवासी अंश ने उसका रास्ता रोककर उस पर लाठी व डंडों से हमला कर घायल कर दिया. जिसमें सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सोनू को उपचार के लिए बाल धर्मार्थ अस्पताल में में लाया गया. बाद में वह अपने भाई को नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आया. जहां पर उपचार के दौरान उसके भाई को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
उसके आरोप लगाया कि उसका भाई संजीव घरोड़ा गांव में कई साल पहले होटल (Hotel) चलाता था. वहां पर सचिन रेढू, अंश शर्मा व भटनागर कालोनी निवासी अभिषेक सहरावत का आना जाना था. इन तीनों के बीच रुपयों का लेन देन था. इसी रंजिश के कारण तीनों ने साजिश के तहत उसके भाई की लाठी डंडों से पीटकरहत्या (Murder) की है.
/ विजेंद्र