जींद : विधायक ने ग्रामीणों के समक्ष किया रिपोर्ट कार्ड पेश

जींद : विधायक ने ग्रामीणों के समक्ष किया रिपोर्ट कार्ड पेश

जींद, 9 मार्च . विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने गुरुवार (Thursday) को जन संवाद कार्यक्रम के तहत जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव संगतपुरा, जलालपुर कलां, जलालपुर खुर्द का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने गांवों में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की. बाकायदा विधायक द्वारा विकास कार्यों को लेकर रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया गया.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कह कि शहर के साथ-साथ गांवों के विकास को लेकर उन्होंने प्रत्येक गांव में मूलभूत सुविधाओं के ढांचे को मजबूत करने का काम किया. ग्रामीणों ने गांवों को लेकर जो भी समस्याएं रखी, उन्हें दूर करवाने का प्रयास किया. इसके अलावा पेयजल की सुविधा हो या फिर बिजली की परेशानी, सभी को दूर करने का प्रयास किया गया.

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि उनके द्वारा जींद विधानसभा क्षेत्र में गांव संगतपुरा, ईक्कस और बोहतवाला गांव में बिजली के सब स्टेशन स्थापित किए गए हैं ताकि बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके. वहीं गांव ईक्कस, निर्जन में जलघर स्थापित किए गए हैं तथा क्लस्टर योजना के माध्यम से विभिन्न गांवों में पेयजल उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है. गांव संगतपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि संगतपुरा में करीब 30 लाख रुपये की लागत से ई-लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा ताकि गांव में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सके. वहीं गांव जलालपुर कलां से जलालपुर खुर्द सड़क का निर्माण उनकी मांग पर किया गया है. संगतपुरा में चौपाल का निर्माण हुआ वहीं गांव जलालपुर कलां में भी चौपाल के निर्माण करवाया गया. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शहर की तर्ज पर ही गांवों का विकास कार्य भी एक समान करवाया जा रहा है. गांवों के विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नही है. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है.

/ विजेंद्र