
झुंझुनू, 14 मार्च .राजस्थान (Rajasthan) रोड़वेज द्धारा निकाली गयी जनवरी-फरवरी माह की रैंकिंग में झुंझुनू रोडवेज डिपो ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. यह डिपो की स्थापना के बाद पहला मौका है जब झुंझुनू ने प्रदेश के चार शीर्ष डिपो में स्थान बनाया है. पिछले दो महिनों से झुंझुनू डिपो प्रदेश के शीर्ष चार डिपो में बना हुआ है.
प्रदेश में रोडवेज डिपो की खराब स्थिति किसी छुपी नहीं है. झुंझुनू डिपो की स्थिति बेहद खराब हुआ करती थी. यहां न तो बसे समय पर चल रही थी और ना यात्री भार मिल रहा था. इसके बाद पिछले साल दिसंबर में राकेश गढ़वाल को यहां का चीफ मैनेजर बनाया गया. जब उन्होंने पद संभाला तो झुंझुनू डिपो प्रदेश में 38 वें स्थान पर था. इसके उन्होंने सुधार करना शुरू किया. लगातार मॉनिटरिंग की. बसों के रूट बढ़ाएं, दिन रात मेहनत कर डीपो को चौथे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया. आज झुंझुनू डीपो से हर दिन 81 बसें 35 हजार किलोमीटर का सफर तय कर रही हैं. लेकिन अभी भी प्रदेश में कई जिले यहां से आगे है. इससे पहले झुंझुनू डिपो की हालत काफी खराब थी. पहले झुंझुनू डीपो का यात्री भार 85 प्रतिशत था. वह आज 130 प्रतिशत तक पहुंच गया है.
डिपो प्रबंधक राकेश कुमार गढ़वाल ने बताया कि हमारा लक्ष्य झुंझुनू डिपो को प्रदेश में अव्वल बनाना है. इसके लिए मिलजुलकर काम कर रहे हैं. अगर इसी तरह से मेहनत करते रहे तो वो दिन दूर जब झुंझुनू डिपों प्रदेश में नंबर वन होगा.
/ रमेश सर्राफ