
रांची, 14 मार्च . झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के वीडियो क्लिप मामले की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. इसके लिए झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (judge) विनोद कुमार गुप्ता की नियुक्ति की गई. कार्मिक विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है.
इस क्लिप में खुलासा हुआ था कि आईएएस अधिकारी एक्का अपने सहयोगी विशाल चौधरी के घर पर सरकारी फाइल पर साइन कर रहे हैं. इस मामले से संबंधित सभी मुद्दों और आरोपों की जांच आयोग करेगा. आयोग पूरे मामले कि जांच कर छह माह के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. यह अवधि जांच शुरू होने कि तारीख से मानी जाएगी.
/ वंदना