झांसी के गौरव जैन बने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता

गौरव जैन का फोटो
गौरव जैन का फोटो
गौरव जैन का फोटो
गौरव जैन का फोटो
गौरव जैन का फोटो
गौरव जैन का फोटो
गौरव जैन का फोटो

झांसी,14 मार्च . शहर कांग्रेस कमेटी की मंगलवार (Tuesday) को बैठक शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस में झांसी को उचित प्रतिनिधित्व देते हुये गौरव जैन को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र (Maharashtra) का प्रभारी और यंग इंडिया के बोल सीजन-2 के राष्ट्रीय विजेता युवराज सिंह यादव को नेशनल मीडिया (Media) पैनल लिस्ट एवं यंग इंडिया के बोल सीजन-3 के लिये झारखंड का प्रभारी बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुये दोनों को बधाई दी.

इस मौके पर सोहन तिवारी, हामिद अंसारी,अमीर चंद आर्य, वसीमउद्दीन, शेलेन्द्र वर्मा, जसवंत अनुरागी, दयाल दास आदि उपस्थित रहे. साथ ही बैठक में हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत 15 मार्च को शाम 4 बजे वार्ड नं 27 शिवाजी नगर डडियापुरा में भ्रमण करने का निर्णय लिया गया.

/महेश