
झाबुआ, 12 मार्च . जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पिटोल चौकी के ग्राम बावड़ीबड़ी ओर पिटोलबड़ी में शनिवार (Saturday) की रात कर्कश ध्वनि में डीजे बजाने के आरोप में दो डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीजे इंस्ट्रूमेंट्स एवं वाहन जब्त कर लिया गया है.
चौकी प्रभारी पिटोल उपनिरीक्षक पल्लवी भाबर ने रविवार (Sunday) को जानकारी देते हुए बताया कि बीती मध्य रात्रि 2 से 5 बजे के बीच ग्राम बावडी बडी में आकु पुत्र खुमान बिलवाल, निवासी ग्राम नल्दी छोटी, एवं पिटोलबडी में रतन, पुत्र सकुड़ा गुंडिया, निवासी ग्राम खेड़ी के विरुद्ध कर्कश आवाज में डीजे बजाए जाने के आरोप में कार्रवाई की गई है. रात्रि 10:00 बजे बाद डीजे नहीं बजाने की समझाईश देने के बाद भी उक्त डीजे संचालकों द्वारा देर रात्रि तक डीजे संचालन करना पाए जाने पर मौके पर उक्त दोनों डीजे संचालको के विरूद्ध चौकी पिटोल की पुलिस (Police) टीम द्वारा कार्यवाही कर उक्त वाहन व डीजे सामग्री जप्त की गई है. इनके विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 एवं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 7/15 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस (Police) द्वारा डीजे के सभी इंस्ट्रूमेंट सहित दो वाहन जप्त किए गए हैं.
/डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा