तीन मकानों का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चोरी

उदयपुर. शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ले गए. पुलिस के अनुसार भैरूलाल पुत्र दौलतराम लखारा निवासी भैंसड़ा कलां डबोक ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री डिम्पल की शादी होने से खेमली गए थे. वापस आए और उसके मकान का ताला टूटा था और अज्ञात चोर उसके मकान के कमरों का सामान बिखेरकर में से सोने की चेन, बाली, टॉप्स, बजर मणिया, 6 जोड़ी पायल और 62 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए. चोरों ने पड़ोस में ही रहने वाले प्रकाश पुत्र भंवरलाल सुथार के मकान से सोने की चूड़ियां, नथ, ब्रेसलेट और गोविंद राम डांगी के मकान से आधा किलो चांदी के पायजेब, सोने के टॉप्स और नकदी चोरी कर ले गए.