कैथल: रेप केस का आरोपी ज्वेलर गिरफ्तार

फोटो नंबर 4: पुलिस (Police) की गिरफ्त में रेप का आरोपी साहिल

कैथल,14 मार्च . महिला थाना पुलिस (Police) ने बहन की ससुराल में जालंधर से सीवन आई एक युवती के साथ रेप करने के मामले में मंगलवार (Tuesday) को आरोपी ज्वेलर्स साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में उसके दूसरे साथी की भूमिका की पुलिस (Police) जांच कर रही है. अगर उसकी संलिप्तता सामने आती है तो उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महिला थाना पुलिस (Police) ने 12 मार्च को सिवान में आई जालंधर की एक युवती की शिकायत पर ज्वेलर्स साहिल व उसके दोस्त के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था. महिला थाना पुलिस (Police) ने युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद उसकी काउंसलिंग करवाई है. रविवार (Sunday) को पीड़ित युवती के अदालत में बयान दर्ज करवाए गए. सोमवार (Monday) को पीड़िता ने पुलिस (Police) पर आरोपी से मिलीभगत करके उसे गिरफ्तार न करने के आरोप लगाए थे. जिस कारण यह मामला गरमा गया था.

महिला थाना प्रभारी नन्हीं देवी ने बताया कि पीड़िता ने सीवन थाने में 11 मार्च को रात एक बजे शिकायत की थी. इसके बाद महिला थाने में शिकायत आने पर अगले दिन पीड़िता को थाने बुलाया गया था. थाने में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस (Police) से एक दिन का समय मांगा था. जिसके बाद तुरंत आरोपियों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया था. पीड़िता को जब मेडिकल जांच करवाने के लिए कहा गया तो उसने मना कर दिया है. आरोपी साहिल को थाने बुलाया गया था. उसने इस मामले में उनके राजीनामा के स्टांप पेपर पर समझौते पेश किए थे. पीड़िता के मेडिकल न कराने के कारण साहिल के खिलाफ कोई सबूत नहीं थे. इसलिए उसे गैर कानूनी पुलिस (Police) कस्टडी में नहीं रखा जा सकता था. जरूरत पड़ने पर थाने में हाजिर होने का भरोसा देने पर पुलिस (Police) ने साहिल को छोड़ दिया था. सोमवार (Monday) को पीड़ित युवती ने मेडिकल करवाने की सहमति दी और अदालत में अपने बयान दर्ज करवाए. उसके बाद पुलिस (Police) के पास साहिल को गिरफ्तार करने के पर्याप्त सबूत थे. जिसे पुलिस (Police) ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया.

/ नरेश भारद्वाज/सुमन