भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में एक स्थान फिसलकर 12वें स्थान पर आ गए हैं. उनकी नेटवर्थ 78.3 अरब डॉलर (Dollar) है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 1.55 अरब डॉलर (Dollar) का इजाफा हुआ है. इस लिस्ट में जगह पाने वाले भारतीयों में अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 27वें स्थान पर हैं. उनकी नेटवर्थ 44.9 अरब डॉलर (Dollar) है. इस साल उनकी नेटवर्थ में 11.1 अरब डॉलर (Dollar) का इजाफा हुआ है. यानी इस साल अब तक अडानी ने मुकेश अंबानी से ज्यादा दौलत कमाई है.
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (135 अरब डॉलर (Dollar)) तीसरे नंबर पर हैं. फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच मोईट हैनसी के चेयरमैन ऑफ चीफ एग्जीक्यूटिव बर्नार्ड आरनॉल्ट (118 अरब डॉलर (Dollar)) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. अमेरिकन मीडिया (Media) के दिग्गज और फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 98.9 अरब डॉलर (Dollar) की वेल्थ के साथ पांचवें स्थान पर हैं. अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज 94.9 अरब डॉलर (Dollar) के साथ छठे, जाने माने निवेशक वारेन बफे 93.0 अरब डॉलर (Dollar) की नेटवर्थ से साथ सातवें, गूगल के को-फाउंडर सर्गेई बिन 91.0 अरब डॉलर (Dollar) के साथ आठवें, चीन की बिजनसमैन झोंग शैनशैन 89.5 अरब डॉलर (Dollar) की नेटवर्थ के साथ नौवें और अमेरिकी बिजनसमैन और निवेशक स्टीव बाल्मर 87.6 अरब डॉलर (Dollar) दसवें स्थान पर हैं.
विपिन/ / 23 फरवरी 2021