जांजगीर : पीथमपुर फाल्गुन पुर्णिमा में लगाई गई पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था


पीथमपुर फाल्गुन पुर्णिमा में लगाई गई पुलिस (Police) की चाक चौबंद व्यवस्था
पीथमपुर फाल्गुन पुर्णिमा में लगाई गई पुलिस (Police) की चाक चौबंद व्यवस्था
पीथमपुर फाल्गुन पुर्णिमा में लगाई गई पुलिस (Police) की चाक चौबंद व्यवस्था

कोरबा (Korba) / जांजगीर चांपा, 12 मार्च . 12 मार्च से पीथमपुर में 10 दिवसीय फाल्गुन पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जा रहा है जो 22 मार्च तक चलेगा. 12 मार्च रंग पंचमी के अवसर पर भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें देश के अलग-अलग स्थानों से आये नागा साधुगण सम्मिलित हुए. जिनके द्वारा भगवान शिव की बारात में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया. साथ ही शोभा यात्रा के दौरान अपने करतब का भी प्रदर्शन करते है. आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालुगण शोभायात्रा में सम्मिलित होते हैं.

मेले में आस-पास के जिलों से दुकानदार अपनी दुकाने लेकर आते हैं, मनोरंजन के लिए सिनेमा, गीत कुआं, चिड़िया घर, झुला, सर्कस आदि लगाए जाते हैं, साथ ही बर्तन, कपड़े एवं सराफा की दुकाने भी मेले में लगायी जाती है. इस दौरान सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक जाजगीर-चांपा को संपूर्ण व्यवस्था प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुये तीन चरणों में पुलिस (Police) बल की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें प्रथम चरण 12 मार्च को एक अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक, एक उप पुलिस (Police) अधीक्षक, चार निरीक्षक, 14 उनि सउनि 18 प्र. आर एवं 68 आर एवं महिला आरक्षकों की ड्यूटी, द्वितीय चरण 13 से 17 मार्च तक एक उप पुलिस (Police) अधीक्षक, दो निरीक्षक, दो उनि / सउनि, तीन प्र.आर. एवं 14 आर/मआर एवं तृतीय चरण में 18 मार्च से 22 मार्च तक एक उप पुलिस (Police) अधीक्षक, दो निरीक्षक, तीन उनि / सउनि, तीन प्र. आर. एवं 13 आर/ महिला आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है.

साथ ही संदिग्ध गतिविधियों, चैन स्नेचिंग, उठाईगीरी, छेड़खानी एवं अन्य घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस (Police) पेट्रोलिंग टीम तैनात की गई है. वाहनों के आने जाने से यातायात व्यवस्था बाधित न हो जिसे ध्यान में रखते हुये यातायात पुलिस (Police) के जवानों की पॉइंट ड्यूटी लगाई गई है.

/ हरिश तिवारी