जमुना तट श्याम खेले होली…

जमुना तट श्याम खेले होली...

लखनऊ (Lucknow), 11 मार्च . पर्वतीय महापरिषद की शाखा, कल्याणपुर की ओर से शनिवार (Saturday) को होली समारोह आयोजित हुआ. इसमें मुख्य अतिथि उप्र के उपमुख्यमंत्री (Chief Minister) बृजेश पाठक, विशिष्ट अतिथि विधायक आशुतोष टंडन भी शामिल हुए. इस अवसर पर हाल ही में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त ललित सिंह पोखरिया का सम्मान भी किया गया. उत्सव का आयोजन कल्याणपुर, कंचना बिहारी मार्ग में हुआ.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ गणेश वंदना ‘‘दैणा होया खोली का गणेशा’ से हुआ जिसमें रेनू बिष्ट, निहारिका रावत, हेमा कांडपाल, पूजा कंडारी, दीप्ति बोरा ने भाग लिया. शशि जोशी ने होली गीत ‘दशरथ नंदन जनक लली गाया. लोक कलाकार सुरेंद्र राजेश्वरी की होली पर धूम धड़ाका प्रस्तुतियां हुई. पं. राजन मिश्रा ने होली गीत ‘फाग जमुना तट श्याम खेले होली मोरे कान्हा जो आए पलट के’’, रंगारंग होली की प्रस्तुतियां हुई. इस कार्यक्रम में लगभग 50 कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी. उत्सव का संचालन राजेश भट्ट एवं डॉक्टर (doctor) प्रियंका भट्ट ने किया.

/ शैलेंद्र