जालान ने चीन निर्मित यार्न को रोकने का काम किया : योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

-मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने उद्यमी अशोक जालान की जमकर तारीफ की

गोरखपुर, 12 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना के लिए अंकुर उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक जालान की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से जालान काफी पहले से चीन निर्मित यार्न को रोकने का काम करते आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड काल में भी 550 करोड़ रुपये के निवेश का रिस्क लेकर उन्होंने यह अत्याधुनिक प्लांट लगाया. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दो संस्मरणों से अंकुर उद्योग की यार्न इंडस्ट्री की प्रगति की भी चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जालान अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से काफी पहले से चीन निर्मित यार्न को रोकने का काम करते रहे हैं. उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट प्रदूषण मुक्त है. उन्होंने कहा कि शरीर में जो स्थान हड्डी का है वही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में स्टील का है.

चोरी की स्टील पर प्रतिबंध लगेगी

सीएम योगी ने कहा कि चोरी की स्टील के कारोबार को प्रदेश में प्रतिबंधित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश में कारोबार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरकार का जीएसटी चोरी पर भी ध्यान रहेगा. स्थानीय स्तर पर उत्पादित गुणवत्तापूर्ण वस्तुओं को बढ़ावा दिया जाएगा.

सीडी रेशियो 60 फीसदी करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना के लिए 400 करोड़ रुपये का लोन देने के लिए कैनरा बैंक (Bank) के महाप्रबंधक की सराहना की. उन्होंने कहा कि बैंक (Bank) ने भी कोविड काल में जोखिम लिया. अब बैंकर्स के माध्यम से सरकार सीडी रेशियो बढ़ाने के प्रयास में है. पहले सीडी रेशियो 46 फीसद से कम था, आज 55 फीसद है. इसे 60 फीसद से अधिक करने का लक्ष्य है. सीएम योगी ने प्लांट में रेल साइडिंग की सुविधा देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (Railway)के महाप्रबंधक को भी धन्यवाद दिया.

स्केल के साथ स्किल भी बढ़ाएगा इंडस्ट्री व इंस्टीट्यूशन का जुड़ाव

मुख्यमंत्री (Chief Minister) योगी आदित्यनाथ ने उद्योगों को संस्थाओं के साथ जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आईटीआई, पॉलिटेक्निक और कॉलेजों के युवाओं को उद्योग अप्रेंटिसशिप से जोड़ें. कुछ मानदेय उद्योग दें, कुछ सरकार देगी. इससे बड़े पैमाने पर स्किल्ड मैन पावर तैयार होगा. यूपी के युवा को कहीं अन्यत्र जाने की जरूरत नहीं होगी. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूशन का जुड़ाव स्केल के साथ स्किल्ड मैनपॉवर में भी अपना योगदान देगा.

/डॉ आमोदकांत