जगदलपुर : 15 मार्च को विधानसभा घेराव में दो हजार हितग्राही राजधानी जाएंगे

भाजपा

जगदलपुर, 13 मार्च . भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत 15 मार्च को भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे. इसे लेकर भाजपा नगर मंडल ने जनजागरण अभियान शुरू करते हुए वॉल राइटिंग शुरू की है. अपना अधिकार हासिल करने के लिए भाजपाई हितग्राहियों के साथ रायपुर (Raipur) (Raipur) में विधानसभा का घेराव करेंगे.

निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने सोमवार (Monday) को जानकारी देते हुए बताया कि मोर मकान वॉल राइटिंग के जरिए हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है. रायपुर (Raipur) (Raipur) में करीब एक लाख से ज्यादा हितग्राही पहुंचने वाले हैं, जिसमें से जगदलपुर से करीब दो हजार कार्यकर्ता जाएंगे. उन्होंने बताया कि जनजागरण कर आम लोगों को अभियान से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. पात्र परिवारों को इस आंदोलन से जोड़ने भाजपा लगातार अभियान चला रही है. ऐसे में जगदलपुर से दो हजार का लक्ष्य पूरा करने का दावा भाजपा ने किया है. इस दौरान आयेंद्र सिंह आर्य, रोशन झा, घनश्याम बघेल, कुसुम परिहार, शेखर शर्मा, संतोष पांडे, हरीश पारेख, जय जोशी सहित अन्य मौजूद थे.

/राकेश पांडे