जगदलपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, चार गंभीर

दुर्घटना

जगदलपुर, 09 मार्च . बस्तर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन सड़क दुर्घटना में पांच युवकों की मौत हो गई, वहीं इन सड़क हादसों में चार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायलों का उपचार मेकॉज में जारी है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल को रायपुर (Raipur) (Raipur) रिफर कर दिया गया है.

भानपुरी थाना प्रभारी किशोर केवट से मिली जानकारी के अनुसार भानपुरी थाना क्षेत्र अंर्तगत सोना (Gold)रपाल के पास एक तेज रफ्तार कार पलट गई. कार में चार युवक सवार थे, जो गुरुवार (Thursday) सुबह तारागांव से सोना (Gold)रपाल लौट रहे थे. इसी दौरान ग्राम मुजला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी. हादसे में सोना (Gold)रपाल निवासी विनोद मिश्रा और शुकुलगुड़ा निवासी नीलम कश्यप की मौत हो गई. वहीं तारागांव निवासी रितेश और रैतु घायल हो गए. घायलों को मेकॉज ले जाया गया, जहां से एक गंभीर रूप से घायल को रायपुर (Raipur) (Raipur) रेफर कर दिया गया है.

एएसआई दिनेश उसेंडी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी दुर्घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारउमरगांव के पास हुई. इरिकपाल निवासी मनबोध भारती बकावंड गया था, वहां से लौटने के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का नियंत्रण बिगड़ा और पेड़ से जा टकराई, जिससे हादसे में मनबोध की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. मनबोध जगदलपुर में मजदूरी करता था. उसकी एक बेटी डेढ़ साल की है, जबकि दूसरी बेटी अभी एक माह की है.

वहीं तीसरी दुर्घटना नगरनार थाना क्षेत्र के आमागुड़ा के पास हुई जिसमें एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुल से जा टकराई. हादसे में धनपुजी निवासी रूपनारायण के साथ एक अन्य युवक की मौत हो गई. जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस (Police) ने जेसीबी की मदद से शवों और घायल को बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि इतनी बुरी तरह से फंसे थे कि कार को तोड़कर बाहर निकालना पड़ा. हादसे में घायल तीसरे युवक को मेकॉज में भर्ती कराया गया है.

/राकेश पांडे