जगदलपुर-सात किलो अवैध गांजा के साथ 03 आरोपित गिरफ्तार

 गांजा

जगदलपुर, 14 मार्च . बस्तर जिले के थाना दरभा अंर्तगत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दरभा में एमसीपी लगाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के तीन आरोपितों ईश्वर बघेल, मंगला बघेल एवं रंजीत वैश्य को 07 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया कि मलकानगिरी उड़ीसा से दरभा के रास्ते एर्राकोट ले जाकर बेचने के लिए अवैध गांजा लेकर जा रहे थे. उक्त तीनों आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के धारा 20( ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत मंगलवार (Tuesday) को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार अवैध गांजा परिवहन करने की मुखबिरी से मिली सुचना पर उप पुलिस (Police) महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस (Police) अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्ग दर्शन में पुलिस (Police) अनुविभागीय अधिकारी ऐश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी दरभा शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया. उक्त टीम के व्दारा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 दरभा में एमसीपी लगाकर वाहनों की जाच के दौरान लाल रंग की मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 के एक्स 0586 जांच में 07 किलो अवैध गांजा बरामद कर आरोपित ईश्वर बघेल पिता सुखदेव बघेल एवं मंगला बघेल पिता दशरू बघेल,निवासी ग्राम सौतनार,थाना तोंगपाल जिला सुकमा को गिरफ्तार किया गया. विवेचना के दौरान गांजा खरीददार रंजीत वैश्य के निवास में जाकर पुलिस (Police) के व्दारा जांच किया गया तथा कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया गया.

इस कार्यवाही में निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक अनिल कन्नौजिया, आरक्षक योगेंद्र ध्रुव, रमेश मरकाम, तुलसी बघेल, खेमचंद साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

/राकेश पांडे