दिव्यांगों की मदद करना हम सबका दायित्वः सिलावट

दिव्यांगों की मदद करना हम सबका दायित्वः सिलावट

स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की जयंती के उपलक्ष्य में वितरित किए गए व्हीलचेयर व कई उपकरण

ग्वालियर (Gwalior), 9 मार्च . दिव्यांगों की मदद करना सम्पूर्ण समाज का नैतिक दायित्व है. दिव्यांगों से यदि हम पूरी आत्मीयता से जुड़ेंगे तो अन्य लोग भी उनकी मदद के लिये प्रेरित होंगे. दिव्यांगों के कल्याण से संबंधित हर पहल में सरकार से हर संभव मदद दिलाई जायेगी.

यह बात प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरुवार (Thursday) को स्वर्ग सदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती के उपलक्ष्य में दिव्यांगजन उपकरण वितरण एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने की. विशेष अतिथि अजाक्स के जिलाध्यक्ष मुकेश मौर्य व सर्व ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष कपिल भार्गव थे.

मंत्री सिलावट ने कहा कि राष्ट्रीय निर्माण में हर व्यक्ति का अपना अहम योगदान है. जब ईश्वर किसी से कुछ लेता है, तो उससे कई अधिक गुना (guna) उसे देता भी है. दिव्यांगजन में क्षमताओं का भंडार है. इनकी क्षमताओं को राष्ट्रीय निर्माण में योगदान मिला है और आगे भी मिलता रहेगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि दिव्यांगजनों के कार्य करना चुनौतीपूर्ण हैं, बहुत कम लोग उनके लिए कार्य करते हैं, दिव्यांगजनों की सेवा सही मायने में नारायण सेवा हैं. आशीष राठौड़ ने कहा कि दिव्यांग किसी से कम नहीं है. समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वह राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें. शासन दिव्यांगों के कल्याण को लेकर तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रहा है. पुनर्वास केंद्र के माध्यम से इन योजनाओं का दिव्यांग लाभ ले सकते हैं.

शुरुआत में कार्यक्रम संयोजक भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़ ने दिव्यांगों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, छड़ी, बैसाखी, वाकर सहित अन्य उपकरण वितरित किये गए. वहीं अतिथियों द्वारा उन्हें शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान दिया गया.

/ मयंक