मेहन्दी एकल प्रतियोगिता में इशिका ने प्रथम, युगल प्रतियोगिताओं में खुशी

प्रतियोगिता के प्रतिभागी

हरिद्वार (Haridwar) , 14 मार्च . एसएमजेएन पीजी कॉलेज में जी-20, एंटी ड्रग्स, कैच द रेन, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक उन्मूलन’, ‘नशा मुक्ति’, गौरेया बचाओ, तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि शीर्षकों पर मेहन्दी प्रतियोगिताएं हुईं .

मेहन्दी प्रतियोगिता एकल में इशिका भारद्वाज ने प्रथम, हुश्ना ने द्वितीय व सिमरन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मेहन्दी प्रतियोगिता युगल में खुशी-प्रिया सेमवाल की जोड़ी ने प्रथम, आंकाक्षा आकांक्षा भारद्वाज की जोड़ी ने द्वितीय तथा आकांक्षा कश्यप व मानसी वर्मा की जोड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

मेहन्दी प्रतियोगिता में सिमरन, मुस्कान ठाकुर, इशिका भारद्वाज, हुश्ना, आंचल लाम्बा, आरती प्रजापति, आंकाक्षा कश्यप, स्वीटी मिश्रा, आंकाक्षा, खुशी ठाकुर, आरती प्रजापति आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया. जी-20 प्रतियोगिता में रुड़की कालेज में प्रतिभाग करने एवं पुरस्कार जीतने पर अर्शिका और अपरााजिता को कॉलेज परिवार द्वारा विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील बत्रा ने कहा कि मेहन्दी केवल सौन्दर्य ही नहीं बढ़ाती, अपितु एक बहुत अच्छी व्यावसायिक कला है जो महिलाओं की आमदनी का जरिया बनती है. दक्षिण एशियाई देशों में मेहन्दी लगाने की प्राचीनकाल से परम्परा है. मेहन्दी प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं के स्किल डेवलपमेंट कौशल विकास को विकसित करने में मद्द मिलेगी. डॉ. बत्रा ने बताया कि आज सौन्दर्य से सम्बन्ध्ति उत्पादों का बाजार बहुत वृहद है.

निर्णायक मण्डल की भूमिका संदीप रावत, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल व डॉ. रश्मि डोभाल ने निभायी. प्रतियोगिता का संचालन कॉलेज के छात्र (student) कल्याण अधिष्ठाता डॉ. संजय माहेश्वरी तथा अनन्या भटनागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

/ रजनीकांत