जगदलपुर : शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए फिल्मों का आमंत्रण 31 मार्च तक

जगदलपुर : शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए फिल्मों का आमंत्रण 31 मार्च तक

जगदलपुर, 13 मार्च . न्याय विभाग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (New Delhi) के संयुक्त तत्वावधान में संचालित की जा रही दिशा स्कीम के तहत इस वर्ष की शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी बहुल जगदलपुर में किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 05 से 10 मिनट की अवधि की शॉर्ट फिल्में न्याय विभाग एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (New Delhi) की दिशा स्कीम थीम पर तैयार कर 31 मार्च तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत की जा सकती है. इस प्रतियोगिता में कोई भी शासकीय, अर्धशासकीय विभाग, निजी व्यक्ति, संगठन अथवा कोई भी संस्था शामिल हो सकती है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा.

/राकेश पांडे