महिला विकास मंच की तरफ से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


महिला विकास मंच की तरफ से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

जम्मू, 8 मार्च . महिला विकास मंच की जम्मू (Jammu) कश्मीर प्रदेश ईकाई की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बुधवार (Wednesday) को जम्मू (Jammu) में कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें इस दिवस की मुबारकबाद भी दी गई.

महिला विकास मंच की 3 राज्यों की प्रधान रूपाली रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रही. इस मौके पर रूपाली रानी ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की मुबारकबाद दी और कहा कि महिला विकास मंच की तरफ से आज प्रदेश जम्मू (Jammu) कश्मीर के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी कार्यक्रमों का आयोजन कर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

प्रदेश जम्मू (Jammu) कश्मीर में भी महिला विकास मंच की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि महिला विकास मंच हमेशा ही महिलाओं के साथ खड़ा रहता है और किसी भी महिला को कोई समस्या है तो वह महिला विकास मंच के साथ संपर्क कर सकती है. उन्होंने कहा कि महिला विकास मंच की तरफ से समय-समय पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के मकसद से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर महिला विकास मंच की अन्य सदस्य भी उपस्थित रही.

/अमरीक