





-पुलिस (Police) अकादमी मुरादाबाद (Moradabad) प्रशिक्षण केंद्र में आंवटित रिक्रूट 804, पीटीसी मुरादाबाद (Moradabad) में 1202 और पीटीएस मुरादाबाद (Moradabad) में महिला रिक्रूट 971
मुरादाबाद (Moradabad) , 12 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police) पहली बार 8,682 महिला व पुरुष एसआई कैडेट को दरोगा का एक वर्षीय प्रशिक्षण एक साथ शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 11 पुलिस (Police) प्रशिक्षण संस्थानों में 13 मार्च से एसआई कैडेट का प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. मुरादाबाद (Moradabad) के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर रविवार (Sunday) को पुरुष व महिला कैडेटों की आमद रविवार (Sunday) को शुरू हो गई.
वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस (Police) भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस (Police) में उपनिरीक्षक के 9534 पदों का नोटिफिकेशन जारी किया. एसआई के कुल पदों में से नागरिक पुलिस (Police) के 9027, प्लाटून कमांडर पीएसी में 484 व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 23 पद आरक्षित हैं. वर्ष 2021 में दारोगा भर्ती की परीक्षा संपन्न हुई. 2022 में परीक्षा परिणाम जारी हुआ. परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का एक वर्षीय प्रशिक्षण 13 मार्च शुरू होने जा रहा है. पुलिस (Police) के 11 प्रशिक्षण केंद्रों पर 8,682 एसआई कैडेट दरोगा का प्रशिक्षण शुरू करेंगे. प्रशिक्षण से पहले शनिवार (Saturday) को डॉ भीमराव आंबेडकर पुलिस (Police) अकादमी में 64 पुरुष एसआई कैडेट ने आगमन दर्ज कराया. पुलिस (Police) अकादमी के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि एसआई कैडेट की आमद रविवार (Sunday) से दर्ज होनी शुरू हो गई.
विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर रिक्रूटों का आवंटन:
पुलिस (Police) अकादमी मुरादाबाद (Moradabad) प्रशिक्षण केंद्र में रिक्रूटों की संख्या 804, पीटीसी मुरादाबाद (Moradabad) में 1202, पीटीसी सीतापुर 851, पीटीसी उन्नाव 811, पीटीएस गोरखपुर 564, पीटीसी मिर्जापुर 766, पीटीएस जालौन 397, पीटीएस सुल्तानपुर 689, पीटीएस मेरठ (Meerut) में महिला रिक्रूटों की संख्या 781, पीटीएस मुरादाबाद (Moradabad) महिला रिक्रूटों की संख्या 971 है.